बेला में खुली स्वतंत्र सोप की नयी यूनिट
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैकंपनी के चेयरमैन ने दीप जलाकर किया यूनिट का उद्घाटनमुजफ्फरपुर. बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को स्वतंत्र सोप प्राइवेट लिमिटेड की नयी यूनिट का शुभारंभ किया गया. कंपनी के चेयरमैन स्वतंत्र कुमार शुक्ला, निदेशक गौरव कुमार शुक्ला व अभिनव शुक्ला ने दीप जलाकर यूनिट का उद्घाटन किया. इस मौके […]
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैकंपनी के चेयरमैन ने दीप जलाकर किया यूनिट का उद्घाटनमुजफ्फरपुर. बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को स्वतंत्र सोप प्राइवेट लिमिटेड की नयी यूनिट का शुभारंभ किया गया. कंपनी के चेयरमैन स्वतंत्र कुमार शुक्ला, निदेशक गौरव कुमार शुक्ला व अभिनव शुक्ला ने दीप जलाकर यूनिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर कंपनी के अभिनव शुक्ला ने कहा कि कानपुर के बाद यहां यूनिट खोला गया है. यहां से आसानी से बिहार, झारखंड व बंगाल को वाशिंग पाउडर व साबुन पहुंचाया जायेगा. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह कंपनी धमाल व एम नाम से वाशिंग पाउडर व साबुन बनाती है. इसका प्रोडक्ट एक व दो किलो, 500, 200 व 90 ग्राम में उपलब्ध हैं. मौके पर कंपनी के सेल्स हेड दिनेश दूबे, बिहार हेड अजय सिन्हा, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रभानु सिंह, राजीव मल्होत्रा, कौशल सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.