वोडाफोन लोगों को सिखायेगा ट्रैफिक नियम
फोटो : दीपक 1वोडाफोन के बिहार-झारखंड के बिजनेस हेड ने की प्रेस वार्तामुजफ्फरपुर. वोडाफोन कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क के साथ उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रख रही है. इसके लिए वोडाफोन पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करेगा. उक्त बातें वोडाफोन […]
फोटो : दीपक 1वोडाफोन के बिहार-झारखंड के बिजनेस हेड ने की प्रेस वार्तामुजफ्फरपुर. वोडाफोन कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क के साथ उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रख रही है. इसके लिए वोडाफोन पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करेगा. उक्त बातें वोडाफोन के बिहार व झारखंड हेड राजशेखर मेटगुड ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड में वोडाफोन के नौ हजार से अधिक टूजी साइट हैं, जो परिक्षेत्र की 79 फीसदी जनसंख्या को कवर करती है. इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को थ्री जी रोमिंग प्रदान कर 2500 अतिरिक्त शहरों व गांवों तक सुविधा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में 400 से अधिक वोडाफोन के स्टोर चल रहे हैं. इस वर्ष के अंत तक 100 स्टोर खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि वोडाफोन महज छह वर्षों में घर-घर तक पहुंच कर लोगांे को बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है.