पीआरओ को कार्यालय से निकाला
कुलसचिव के बीच-बचाव के बाद शांत हुआ मामला मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में लोक सूचना कार्यालय में कार्यरत दो सहायकों का हाजिरी काट दिये जाने को लेकर कर्मियों ने जम कर बवाल काटा. आक्रोशित कर्मियों ने पहले निर्णय का विरोध जताते हुए लोक सूचना पदाधिकारी के समक्ष जम कर प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें बाहर […]
कुलसचिव के बीच-बचाव के बाद शांत हुआ मामला
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में लोक सूचना कार्यालय में कार्यरत दो सहायकों का हाजिरी काट दिये जाने को लेकर कर्मियों ने जम कर बवाल काटा. आक्रोशित कर्मियों ने पहले निर्णय का विरोध जताते हुए लोक सूचना पदाधिकारी के समक्ष जम कर प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया.
सूचना पाकर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. उन्होंने दोनों पक्षों को भविष्य में समन्वय स्थापित कर चलने की नसीहत दी. तब जाकर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीजी हॉस्टल के छात्रों के हंगामे के कारण विवि बंद हो गया. इसके बाद अधिकांश कर्मी अपने-अपने घर लौट गये. देर शाम लोक सूचना से संबंधित संचिकाओं के निपटारे के लिए लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह ने सहायक उमाशंकर झा व पप्पू ठाकुर को कार्यालय बुलाया. पर दोनों कर्मियों ने विवि बंद होने की बात कह इससे इनकार कर दिया.
शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे लोक सूचना पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने दोनों कर्मियों की शुक्रवार की हाजिरी काट दी. इसका कर्मियों ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. कर्मियों का शोर सुन आसपास के कार्यालय में मौजूद कर्मी भी वहां पहुंच गये व उन लोगों ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया. इस दौरान कर्मियों ने लोक सूचना पदाधिकारी को कार्यालय से निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. वे लोग लोक सूचना पदाधिकारी को उनके पद से हटाने की मांग कर रहे थे. शोर-गुल सुन कर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला मौके पर पहुंचे. पर कर्मी अपनी बात पर अड़े रहे.
बाद में कुलसचिव ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए अपने कक्ष में बुलाया. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्हें समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी. तब जाकर मामला शांत हुआ.