22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप पर लूट की बना रहे थे योजना, बाइक सवार चार बदमाश हुये मौके से फरार

मुशहरीमुजफ्फरपुर : पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को मुशहरी पुलिस ने बीती रात नरौली चौक स्थित पेट्रोल पंप से दबोचा. ये तीनों एक बोलेरो (बीआर 06 पीबी 7185) में सवार थे, हालांकि दो बाइक पर सवार चार अपराधी इस दौरान भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों में कच्ची सराय निवासी […]

मुशहरीमुजफ्फरपुर : पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को मुशहरी पुलिस ने बीती रात नरौली चौक स्थित पेट्रोल पंप से दबोचा. ये तीनों एक बोलेरो (बीआर 06 पीबी 7185) में सवार थे, हालांकि दो बाइक पर सवार चार अपराधी इस दौरान भागने में सफल रहे.
पकड़े गये अपराधियों में कच्ची सराय निवासी सलाउद्दीन का पुत्र मो साबिर व पीअर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल निवासी पप्पू त्रिवेदी का पुत्र सत्यम कुमार व धर्मेद्र त्रिवेदी का पुत्र राजकुमार शामिल है. वहीं, भागने वालों में गिरोह का सरगना कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा निवासी गुड्डू खान शामिल है.
पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने 25 जून की रात करीब नौ बजे थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर को नरौली चौक स्थित श्यामा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर भेजा. सूचना के मुताबिक पेट्रोल पंप पर एक बोलेरो खड़ी थी. वहां दो अपाचे बाइक भी लगी थी. पुलिस ने जैसे ही बोलेरो सवारों को कब्जे में लिया, बाइक सवार भाग निकले.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि बोलेरो भाड़े पर लेकर पेट्रोल पंप को लूटने आये थे. तीन आदमी बाइक से थे. वहीं, बाइक से गुड्डू खान पिस्टल और अन्य हथियार लेकर आया था. पेट्रोल पंप को लूटने की रणनीति बनायी जा रही थी. इसी दौरान पुलिस पहुंच गयी.
इधर, पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि रात करीब 8.50 बजे एक बोलेरो रुकी. उनलोगों ने डीजल भरवाया लेकिन पैसे नहीं दिये. मांगने पर फोन करके पैसे मंगवाने लगा. इस बीच बोलेरो के पास दो अपाचे रुकी. उस पर चार सवार थे. पैसे तो नहीं दिये, इसी बीच पुलिस आ गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से कोई हथियार आदि बरामद नहीं किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बोलेरो कच्ची सराय के रहनेवाले एक व्यक्ति की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें