पेंशन पर वार्ता फेल, 30 को ग्रामीण बैंकों की हड़ताल

केवल डाक संस्करण के ध्यानार्थ – देश 56 ग्रामीण बैंकों के कर्मी करेंगे एक दिवसीय हड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण बैंक में पेंशन लागू करने को लेकर पेंशन कमेटी की गुरुवार को मुंबई स्थित नाबार्ड कार्यालय में आयोजित वार्ता बेनतीजा रही. इसको लेकर यूएफआरआरआरबीयू ने 30 जून प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बैंकों की हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 AM

केवल डाक संस्करण के ध्यानार्थ – देश 56 ग्रामीण बैंकों के कर्मी करेंगे एक दिवसीय हड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण बैंक में पेंशन लागू करने को लेकर पेंशन कमेटी की गुरुवार को मुंबई स्थित नाबार्ड कार्यालय में आयोजित वार्ता बेनतीजा रही. इसको लेकर यूएफआरआरआरबीयू ने 30 जून प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी ग्रामीण बैंकों की हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया. यूएफआरआरबीयू के संयोजक डीएन त्रिवेदी व यूबीजीबीओसी के महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार के अडि़यल रवैये के कारण पेंशन समझौते पर सहमति नहीं बनी. बैठक में नाबार्ड के चेयरमैन, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि, आइबीए के प्रतिनिधि व देश के 56 ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इसमें केंद्र सरकार के अडि़यल रवैये के कारण पेंशन लागू करने पर सकारात्मक पहल नहीं हुई. इसको लेकर यूनियन को मजबूरन हड़ताल का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंकों में पेंशन योजना लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था, बावजूद इसके आइबीए व केंद्र सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने देश के तमाम ग्रामीण बैंक के यूनियन सदस्यों का हड़ताल को सफल बनाने आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version