काफिले के साथ सीतामढ़ी रवाना हुए अनवारूल
फोटो :::: दीपक – एसकेएमसीएच के सीसीयू में 5 जून से भरती थे पूर्व सांसद अनवारूल हक – मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर में साथियों के साथ इफ्तार पार्टी में हुए शामिल संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीतामढ़ी समाहरणालय कांड में निचली अदालत के फैसले पर 22 दिनों से सजा काट रहे पूर्व सांसद अनवारूल हक ने रिहाई के […]
फोटो :::: दीपक – एसकेएमसीएच के सीसीयू में 5 जून से भरती थे पूर्व सांसद अनवारूल हक – मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर में साथियों के साथ इफ्तार पार्टी में हुए शामिल संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीतामढ़ी समाहरणालय कांड में निचली अदालत के फैसले पर 22 दिनों से सजा काट रहे पूर्व सांसद अनवारूल हक ने रिहाई के बाद शुक्रवार की शाम काफिले के साथ सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गये. वे तबीयत खराब होने पर पिछले जून से एसकेएमसीएच में भरती थे. यही से उन्हें जेल प्रशासन ने मुक्त कर दिया. पूर्व सांसद की रिहाई से उनके समर्थकों में हर्ष था. काफिला मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में रूका, जहां पूर्व सांसद सहित अन्य ने रोजा खोला. फिर वहां से करीब साढ़े सात बजे रवाना हुए. बताया जाता है कि पूर्व सांसद ने सीतामढ़ी कोर्ट के फैसले के विरूद्ध हाइकोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी. हाइकोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें एवं उनके साथ अन्य सजायाफ्ता नेताओं को जमानत दे दिया. रिहाई का ऑर्डर आने के पहले से ही पूर्व सांसद के समर्थक उनके स्वागत में एसकेएमसीएच पहुंच चुके थे. मेडिकल प्रशासन ने उन्हें चेकअप कराने के बाद डिस्चार्ज कर दिया. तब वे करीब साढ़े छह बजे वहां से सीतामढ़ी के लिए निकले. उनके काफिले में पूर्व विधायक जय नंदन प्रसाद और राम जीवन प्रसाद, बेलसंड विधायक के पति राणा रणधीर सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव टुन्ना सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव अभिराम पांडेय, देवेंद्र प्रसाद यादव, शिवहर के पूर्व प्रखंड प्रमुख गणेश राम, नानपुर के प्रखंड प्रमुख पती मुकेश यादव, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता आदि दर्जनों शामिल थे.