मदरसों का हिसाब नहीं दे रहे सचिव
मुजफ्फरपुर : नवाब रोड में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बैठक कर यहां स्थित मदरसा दारुत तकमील व माड़ीपुर मदरसा महमदिया में करोड़ों के गबन की बात कही. लोगों का कहना था कि दोनों मदरसे के सचिव ने मदरसे का लेखा जोखा नहीं दिया.जबकि दोनों मदरसे का हिसाब करोड़ों का है. बैठक की अध्यक्षता करते […]
मुजफ्फरपुर : नवाब रोड में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बैठक कर यहां स्थित मदरसा दारुत तकमील व माड़ीपुर मदरसा महमदिया में करोड़ों के गबन की बात कही. लोगों का कहना था कि दोनों मदरसे के सचिव ने मदरसे का लेखा जोखा नहीं दिया.जबकि दोनों मदरसे का हिसाब करोड़ों का है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मो मिसराइल मिट्ठू ने की. इस मौके पर लोगों ने यह निर्णय लिया कि 30 जून तक दोनों मदरसों का हिसाब पेश नहीं किया जाता तो डीएम से शिकायत की जायेगी.