शटर तोड़ कर चश्मा दुकान से हजारों की चोरी
-ब्रह्मपुरा के जिला परिषद मार्केट की घटना-चोरों ने 75 हजार की संपत्ति पर किया हाथ साफ फोटो दीपक है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा जिला परिषद मार्केट स्थित चश्मा की होलसेल दुकान दिल्ली ऑप्टिकल दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लगभग 75 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. […]
-ब्रह्मपुरा के जिला परिषद मार्केट की घटना-चोरों ने 75 हजार की संपत्ति पर किया हाथ साफ फोटो दीपक है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा जिला परिषद मार्केट स्थित चश्मा की होलसेल दुकान दिल्ली ऑप्टिकल दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लगभग 75 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, उदय कुमार पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव के रहने वाले है. उनकी जिला परिषद मार्केट में चश्मा की दुकान है. गुरुवार की रात वह दुकान बंद कर जूरन छपरा रोड नंबर तीन स्थित किराये के मकान में सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह आठ बजे वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर के नीचे ईंट लगी हुई है. ग्रिल में ताला लगा हुआ है. चोरों ने शटर उठा कर दुकान के अंदर प्रवेश किया था. चोरों ने गल्ला से 85 सौ रुपये के साथ रैक पर रखा चश्मा का चालीस डिब्बा गायब था. दुकानदार का कहना था कि चोरों ने 40 हजार का कीमती फ्रेम व 25 हजार कर ग्लास गायब कर दिया.