शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी की शिकायत

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसकरा के पहाड़पुर डिहुली इसहाक गांव के रहने वाले मो जफीर आलम ने प्रधान सचिव शिक्षा विभाग से शिकायत की है. इसमें वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षामित्र की हुई बहाली में नियमावली के अनुसार नहीं करने का आरोप लगाया है. जफीर आलम ने कहा कि डिहुली इशहाक पंचायत में शिक्षा मित्र की बहाली हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसकरा के पहाड़पुर डिहुली इसहाक गांव के रहने वाले मो जफीर आलम ने प्रधान सचिव शिक्षा विभाग से शिकायत की है. इसमें वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षामित्र की हुई बहाली में नियमावली के अनुसार नहीं करने का आरोप लगाया है. जफीर आलम ने कहा कि डिहुली इशहाक पंचायत में शिक्षा मित्र की बहाली हुई थी. इसमें मेधासूची में क्रमांक 12 पर उसका नाम था, लेकिन उर्दू विद्यालय में बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड से फॉकनिया व मौलवी उर्तीर्ण अभ्यथी को नियुक्त करना था. उसमें उसका नहीं हुआ. बाद में गड़बड़ी करते हुए दूसरे अभ्यर्थी का कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version