व्यवसाय का रूप ले चुका शिक्षण संस्थान

फोटो :: सीटी में 26 ज्यूडिशियरी के नाम से – इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज का मना वर्षगांठमुजफ्फरपुर. इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज संस्थान परिसर में शुक्रवार को चौथा वर्षगांठ मनाया गया. मौके पर न्यायधीश वृजेश कुमार मालवीय ने कहा कि शिक्षण संस्थान वर्तमान समय में व्यवसाय का रूप ले चुका है. ऐसे में यह संस्थान निष्ठा और समर्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 AM

फोटो :: सीटी में 26 ज्यूडिशियरी के नाम से – इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज का मना वर्षगांठमुजफ्फरपुर. इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज संस्थान परिसर में शुक्रवार को चौथा वर्षगांठ मनाया गया. मौके पर न्यायधीश वृजेश कुमार मालवीय ने कहा कि शिक्षण संस्थान वर्तमान समय में व्यवसाय का रूप ले चुका है. ऐसे में यह संस्थान निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए शिक्षण के परंपरागत संस्कारों का एक मिसाल कायम किया है. मुजफ्फरपुर लोकपाल आरएन राय ने कहा कि एक समय था कि बिहार के छात्रों को विधि के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए दिल्ली और इलाहाबाद जाना पड़ता था. मगर इलाहाबाद ज्यूडिशियल संस्थान ने सूबे में कृति स्थापित कर विधि के छात्रों को न्यायिक सेवा में प्रवेश का अवसर प्रदान किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने छात्रों से कहा कि वर्तमान समय में सबसे अधिक अवसर कैरियर बनाने का न्यायिक सेवा, एपीओ सेवा, बैंकों में लॉ ऑफिसर, कॉरपोरेट में लीगल प्रोफेशनल, सेना में जैग, उच्चतर न्यायिक सेवा में न्यायधीश व वकालत सिर्फ विधि स्नातकों के लिए उपलब्ध है. मौके पर एसकेजे लॉ कॉलेज के उप प्राचार्य ब्रजमोहन आजाद, एलएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. स्वागत संस्थान के निदेशक आरके भारद्वाज, संचालन अधिवक्ता सुमन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता उदय प्रकाश शर्मा ने किया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद सिंह, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य गुंजन कुमारी, विजय प्रकाश बबलू, अमित कुमार, मनोज कुमार, मधु सिंह, राखी कुमारी, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version