पीएनबी का रिटेल ऋण मेला 29 को
मुजफ्फरपुर. पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से 29 जून को हाथी चौक स्थित पीएनबी रिटेल एसेट ब्रांच में पीएनबी रिटेल ऋण मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम ब्याज दर में गृह ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, पेंशन ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि की सुविधा उपलब्ध है. यह जानकारी मंडल प्रमुख डॉ एसए […]
मुजफ्फरपुर. पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से 29 जून को हाथी चौक स्थित पीएनबी रिटेल एसेट ब्रांच में पीएनबी रिटेल ऋण मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम ब्याज दर में गृह ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, पेंशन ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि की सुविधा उपलब्ध है. यह जानकारी मंडल प्रमुख डॉ एसए जावेद ने दी. उन्होंने बताया कि मॉनसून बोनांजा के तहत गृह ऋण 10 प्रतिशत व वाहन ऋण 10.25 प्रतिशत ब्याज की दर पर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही इसमें कोई प्रोसेसिंग व कागजात शुल्क नहीं लिया जायेगा. ऐसे में जरूरतमंद लोग इस रिटेल ऋण मेला में आकर योजनाओं का लाभ ले सकते हंै. पीएनबी मॉनसून बोनांजा ऑफर एक जून से 31 दिसंबर तक चल रहा है, लेकिन ग्राहकों को विशेष सुविधा के तहत 29 जून को स्पेशल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यहां ग्राहकों को कागजात सही होने पर कम समय में ऋण प्रस्ताव स्वीकृत किये जायेंगे.