शिक्षक नियोजन में जिला की उपलब्धि जीरो
– प्रारंभिक शिक्षक में 5147 की जगह मात्र 432 पद पर हुआ नियोजन – माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के नियोजन में भी फेलललितांशु, मुजफ्फरपुर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2014-15 में जिले की उपलब्धि जीरो साबित हुई है. प्रखंड से लेकर पंचायत तक शिक्षक नियोजन का जैसे चक्का जाम हो गया है. शिक्षा विभाग के आकड़ों […]
– प्रारंभिक शिक्षक में 5147 की जगह मात्र 432 पद पर हुआ नियोजन – माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के नियोजन में भी फेलललितांशु, मुजफ्फरपुर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2014-15 में जिले की उपलब्धि जीरो साबित हुई है. प्रखंड से लेकर पंचायत तक शिक्षक नियोजन का जैसे चक्का जाम हो गया है. शिक्षा विभाग के आकड़ों पर गौर करें तो प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की उपलब्धि लक्ष्य से कोसों दूर है. प्रखंड, पंचायत, नगर निगम को मिलाकर कुल 5147 शिक्षकों की बहाली होनी थी. इसमें उपलब्धि के नाम पर मात्र 432 अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ है. रोचक बात यह है कि अभी तक दो प्रखंड साहेबगंज व पारु की मेधा सूची का अनुमोदन भी नहीं हुआ. पिछले कई महीनों से मेधा सूची प्रखंड में ही लटकी हुई है. वहीं कई पंचायतों के अनुमोदन का काम फंसा हुआ है. यही हाल जिले में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक नियोजन का है. पिछले कई महीनों से अभ्यर्थी काउंसिलिंग की तिथि के लिए पदाधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार फरवरी माह में रोस्टर पूरा होने बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का हाल नियोजन इकाई लक्ष्य उपलब्धि शेष प्रखंड 3526 432 3094पंचायत 1594 शून्य 1594 नगर निगम 27 शून्य 27 कुल 5147 432 4715 ::: वर्जन……शिक्षक नियोजन की स्थिति काफी चिंतनीय है. जल्द ही इस मुद्दे पर सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी. नियोजन में जहां भी मुश्किलें आ रही हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. डीइओ, गणेश दत्त झा