आप कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण
फोटोमुजफ्फरपुर. आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को कलमबाग चौक स्थित आदर्श छात्रावास में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के प्रभारी को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह, संकट मोचन, अजीत राठौड़ व अमित कुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने जिला स्तर […]
फोटोमुजफ्फरपुर. आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को कलमबाग चौक स्थित आदर्श छात्रावास में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के प्रभारी को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह, संकट मोचन, अजीत राठौड़ व अमित कुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने जिला स्तर से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारों को आत्मसात कर कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विशेष रूप से प्रशिक्षण चलाया जायेगा. जिससे कार्यकर्ताओं को काम करने का तरीका पता चलेगा. इस मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा, रंभा सिंह, प्रतिमा सिन्हा, मो मुर्तुजा, मणिभूषण, सतीश कुमार चौधरी सहित प्रखंडों से कार्यकर्ता मौजूद थे.