मां जानकी अस्पताल में चार को नि:शुल्क जांच शिविर
फोटोप्रोस्टेट संबंधी विकारों का होगा मुख्य रू प से इलाज, मरीजों की होगी निशुल्क जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में चार जुलाई को नि:शुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन सिपला की ओर से होगा. इस मौके पर विशेष रू प से प्रोस्टेट संबंधी परेशानियों की जांच […]
फोटोप्रोस्टेट संबंधी विकारों का होगा मुख्य रू प से इलाज, मरीजों की होगी निशुल्क जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में चार जुलाई को नि:शुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन सिपला की ओर से होगा. इस मौके पर विशेष रू प से प्रोस्टेट संबंधी परेशानियों की जांच होगी. यह बातें अस्पताल के निदेशक डॉ डीपी सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि प्रोस्टेट ग्रंथ का बढ़ना गैर कैंसर विकास है. यह उम्र के साथ बढ़ता है. इसके बढ़ने से पुरुषों को काफी परेशानी होती है. लोगों में अचानक पेशाब करने में असमर्थता व पेशान करने में मूत्राशय खाली नहीं होना जैसे संकट आते हैं. बार-बार ऐसा होने से संक्रमण हो जाता है. कई तरह की प्रोस्टेट संबंधी विकार दवाओं से ठीक हो जाता है, लेकिन कई विकारों को दूर करने के लिए ऑपरेशन करना होता है. शिविर में मरीजों की जांच कर उनके प्रोस्टेट संबंधी विकारों का पता लगाया जायेगा. साथ ही उन्हें इलाज के लिए उचित परामर्श दिया जायेगा. प्रेस वार्ता में डॉ सिद्धार्थ सहित अन्य लोग मौजूद थे.