मनरेगा : तीन महीना में खर्च हुआ 66 हजार

– मुख्य सचिव ने मनरेगा में सुधार के लिए दिये निर्देश – मनरेगा में जिले की स्थिति खराब उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मनरेगा में पांच साल पहले तक सूबे में अव्वल रहने वाला मुजफ्फरपुर जिला की स्थिति दयनीय है. यह चालू बित्तिय वर्ष 2015- 16 काआंकड़ा बता रहा है. तीन महीने में जिले में सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 12:05 AM

– मुख्य सचिव ने मनरेगा में सुधार के लिए दिये निर्देश – मनरेगा में जिले की स्थिति खराब उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मनरेगा में पांच साल पहले तक सूबे में अव्वल रहने वाला मुजफ्फरपुर जिला की स्थिति दयनीय है. यह चालू बित्तिय वर्ष 2015- 16 काआंकड़ा बता रहा है. तीन महीने में जिले में सिर्फ 66 हजार राशि ही खर्च हुआ है. सोलह में से तेरह प्रखंडों में एक भी मजदूर को काम नहीं मिला है. सिर्फ बोचहां व गायघाट में मानव दिवस का ही सृजन ही हुआ है. इधर मुख्य सचिव ने मनरेगा की स्थिति में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया है. विशेष अभियान चला कर मनरेगा मजदूरों से कार्य के लिए आवेदन लेने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार पंचायत रोजगार सेवक के हड़ताल के कारण मनरेगा का कार्य प्रभावित हो रहा है. पंचायत सचिव को पीआरएस का प्रभार मिलने के बाद भी कार्य नहीं हो रहा है. कृषि अनुदान में मिला तीन करोड़ कृषि अनुदान के लिए जिले को चौथा किस्त के रुप में तीन करोड़ राशि शनिवार को मिल गया है. इस तरह जिला को कृषि अनुदान में 58 करोड़ राशि मिल गया है. राशि का उपआवंटन प्रखंडों कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version