10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार विभागों में काम करने लगा स्मार्ट बोर्ड

मुजफ्फरपुर. विवि में इन दिनों अगस्त में होने वाले नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर-शोर से जारी है. इस सिलसिले में शनिवार को जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन व हिंदी विभाग में लगे स्मार्ट बोर्ड को चालू किया गया. यह बोर्ड दो वर्ष पूर्व विभागों में लगाया गया था. लेकिन लैपटॉप व सॉफ्टवेयर के अभाव में […]

मुजफ्फरपुर. विवि में इन दिनों अगस्त में होने वाले नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर-शोर से जारी है. इस सिलसिले में शनिवार को जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन व हिंदी विभाग में लगे स्मार्ट बोर्ड को चालू किया गया. यह बोर्ड दो वर्ष पूर्व विभागों में लगाया गया था. लेकिन लैपटॉप व सॉफ्टवेयर के अभाव में यह चालू नहीं हो सका था.

शनिवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की मौजूदगी में इसे चालू किया गया. मौके पर कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, विकास अधिकारी डॉ पंकज कुमार सहित संबंधित विभागों के अध्यक्ष व शिक्षक मौजूद थे. विकास अधिकारी डॉ झा ने बताया कि अगले सप्ताह तक अन्य विभागों में भी स्मार्ट बोर्ड काम करना शुरू कर देगा. स्मार्ट बोड लगने के बाद छात्र-छात्रओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से क्लास की सुविधा मिलेगी.

लाइब्रेरी : ग्रांउड फ्लोर पर बनेगा रीडिंग रू म

विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर पर भी एक रीडिंग रूम बनाया जायेगा. वहां छात्र-छात्रएं इ-लाइब्रेरी की सुविधा भी हासिल कर सकेंगे. इसके लिए सेंट्रल लाइब्रेरी को यूजीसी के इनफिलिबनेट से जोड़ा जायेगा. साथ ही कंप्यूटर में ‘सोल’ व ‘ओपेक’ जैसे सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल होंगे. शनिवार को लाइब्रेरी कमेटी ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें