पूजा पंडालों में लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा

मुजफ्फरपुर: नगर थाने में रविवार को दुर्गा पूजा व बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ ने की. उन्होंने कहा कि सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा, ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखा जा सके. कैमरे की संख्या पंडाल के आकार के अनुसार तय होगी. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 9:05 AM

मुजफ्फरपुर: नगर थाने में रविवार को दुर्गा पूजा व बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ ने की. उन्होंने कहा कि सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा, ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखा जा सके. कैमरे की संख्या पंडाल के आकार के अनुसार तय होगी. वहीं, लाउड स्पीकर के लिए एसडीओ की अनुमति लेनी होगी.

महज सात के पास लाइसेंस
यह बात सामने आयी कि शहर में अस्सी से अधिक पूजा समितियां हैं. इनमें महज सात ने ही लाइसेंस लिया है. शेष समितियों से कहा गया कि वे अविलंब लाइसेंस लें. अध्यक्ष सहित दस जिम्मेवार सदस्यों की सूची भी प्रशासन को सौंपने को भी कहा गया.

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
पर्व के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई होगी. जो हाल में जेल से बाहर आये हैं, उन्हें सीसीए 3 के तहत जिला बदर किया जायेगा. इसके अतिरिक्त कई और निर्णय भी लिये गये. बैठक में नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, यातायात प्रभारी शैलेंद्र कुमार, कई वार्डो के पूर्व व वर्तमान पार्षद और पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version