profilePicture

युवक की हत्या कर नूनफर मन में फेंेका

– नूनफर मन की में तैर रहा था अज्ञात युवक का शव- शव को बह कर नूनफर मोहल्ला के समीप पहुंचने की आशंकाफोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के नूनफर मन में रविवार अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. इस बाबत स्थानीय लोगों ने नूनफर मन में एक युवक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

– नूनफर मन की में तैर रहा था अज्ञात युवक का शव- शव को बह कर नूनफर मोहल्ला के समीप पहुंचने की आशंकाफोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के नूनफर मन में रविवार अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. इस बाबत स्थानीय लोगों ने नूनफर मन में एक युवक का शव तैरने की जानकारी ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर जमादार बीके सिंह दल बल के साथ नूनफर मन पहुंचे जहां काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को मन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मोहल्ला के लोगों का कहना था कि शव पानी में करबलाव की ओर से तैर कर नूनफर के साइड आया है. नूनफर साइड में दहने के क्रम में सेमाल में फंस गया. वहीं, पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवक का हत्या कर करबलाव की ओर से मन में उसके शव को फेंका गया है. पानी का बहाव भी करबलाव से नूनफर की ओर काफी तेज था. हालांकि, युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पहचान के बाद ही मामले में खुलासा संभव है. गले पर था जख्मबताया जाता है कि युवक के गले पर जख्म था. प्रतीत ऐसा हो रहा था कि युवक ही हत्या रस्सी या कपड़ा से गरदन में बांध कर उसकी हत्या की गयी है. उसके बाद आत्महत्या का रुप दिया गया. इधर, युवक सिर्फ पैंट पहने हुआ था. कमर से उपर खुला था.

Next Article

Exit mobile version