आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान

फोटो दीपक 6मुजफ्फरपुर. सिटी पार्क मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 30 जून को पटना में आहूत जेल भरो आंदोलन में अपनी दमदार उपस्थिति साबित करें. एक भी सांख्यिकी स्वयंसेवक इस आंदोलन में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

फोटो दीपक 6मुजफ्फरपुर. सिटी पार्क मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 30 जून को पटना में आहूत जेल भरो आंदोलन में अपनी दमदार उपस्थिति साबित करें. एक भी सांख्यिकी स्वयंसेवक इस आंदोलन में शामिल होने में कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि आंदोलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. इसे एकजुटता के साथ सफल बनाना है. सांख्यिकी स्वयंसेवक महासंघ के सदस्य रोहित पंकज ने कहा कि बिना संगठित हुए सरकार से लड़ाई जीतना आसान नहीं होगा. बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष कुमार को पदमुक्त कर सुनील कुमार यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया. वहीं दिलीप कुमार को उपाध्यक्ष व निखिल कुमार को प्रवक्ता मनोनीत किया गया. इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि 30 जून को जेल भरो के बाद एक जुलाई को सभी जिले में विशाल धरना-प्रदर्शन और पुतलादहन किया जायेगा. बैठक में दीपक कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, सुनील ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, भोगेंद्र झा, रघुवीर महतो, कामिनी कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version