मोतीझील से अतिक्रमण हटाने को लेकर धरना
फोटो माधव 10, 11मुजफ्फरपुर. मोतीझील श्यामनंदन रोड में नगर निगम द्वारा नियम के विरूद्ध निर्मित 49 दुकानों को विस्थापित कर बीच सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर भाजपा कला संस्कृति मंच के तत्वावधान में रविवार को मोतीझील में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व करते हुए मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र किशोर पराशर ने […]
फोटो माधव 10, 11मुजफ्फरपुर. मोतीझील श्यामनंदन रोड में नगर निगम द्वारा नियम के विरूद्ध निर्मित 49 दुकानों को विस्थापित कर बीच सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर भाजपा कला संस्कृति मंच के तत्वावधान में रविवार को मोतीझील में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व करते हुए मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र किशोर पराशर ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ दुकानदारों को मुआवाजा दिया जाये. उन्होंने बताया कि इस अवैध निर्माण पर उन्होंने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की, जिसमें कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद दुकानों को तोड़ने, दूसरी जगह विस्थापित करने और मुआवजा का आदेश 11 फरवरी को दिया. बावजूद इसके आदेश का पालन जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा नहीं किया गया. जिसके विरोध में यह प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मुकेश सोना, विकास कुमार, राजेश कुमार पिंटू, डॉ चंदन कुमार सिंह, प्रिंस कपूर, प्रणव भूषण, कृष्ण कुमार जायसवाल, सुनील कुमार शर्मा, राकेश पटेल, दिलीप कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.