मुजफ्फरपुर. चिकित्सक द्वारा पक्की सराय की लड़की के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस सोमवार को कोर्ट में पीडि़ता का बयान दर्ज करायेगी. जानकारी हो कि पीडि़ता ने शनिवार को जूरन छपरा स्थित डॉ प्रभात रंजन पर क्लिनिक में छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. इस बाबत पीडि़ता ने ब्रह्मपुरा थाना में डॉक्टर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि चिकित्सक घटना के बाद से फरार है. क्लिनिक बंद है. इधर, पुलिस के छानबीन में सामने यह बात आयी है कि डॉ प्रभात रंजन सप्ताह में एक बार ही क्लिनिक में आते थे. वह सुबह दस बजे आते व शाम पांच बजे के करीब जाते थे, लेकिन शनिवार को वह समय से काफी पहले ही क्लिनिक पहुंचे थे. साथ ही पीडि़ता को भी समय से पहले आने को कहा था. घटना के तुरंत बाद वह वहां से निकल गये.
पीडि़ता का कोर्ट में बयान होगा आज
मुजफ्फरपुर. चिकित्सक द्वारा पक्की सराय की लड़की के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस सोमवार को कोर्ट में पीडि़ता का बयान दर्ज करायेगी. जानकारी हो कि पीडि़ता ने शनिवार को जूरन छपरा स्थित डॉ प्रभात रंजन पर क्लिनिक में छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. इस बाबत पीडि़ता ने ब्रह्मपुरा थाना में डॉक्टर के खिलाफ नामजद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है