सदर हंगामा:: मरीज का व्योरा मांगने को लेकर परिजनों का हंगामा

– फोटो है. माधव. 43- 21 जून को हुआ था दो पक्षों में मारपीट – दोनों पक्षों से आधा दर्जन हुए थे जख्मी- तीन को नगर पुलिस ने कराया था अस्पताल में भरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. बरतन खरीद वापसी को लेकर 21 जून को हुए रहमानी क्रोकरी व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बेलाल मस्जिद मोहल्ला निवासी सेराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

– फोटो है. माधव. 43- 21 जून को हुआ था दो पक्षों में मारपीट – दोनों पक्षों से आधा दर्जन हुए थे जख्मी- तीन को नगर पुलिस ने कराया था अस्पताल में भरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. बरतन खरीद वापसी को लेकर 21 जून को हुए रहमानी क्रोकरी व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बेलाल मस्जिद मोहल्ला निवासी सेराज अहमद की पत्नी जमीला खातून के बीच मारपीट हो गया था. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. दूसरे पक्ष के मो. एजाज अहमद, अबरार अहमद व नोमानउल्ला उर्फ जालिक को डॉक्टर ने सदर अस्पताल में भरती कर लिया था. इसके बाद से अभी तक तीनों नगर थाना पुलिस के अभिरक्षा में इलाजरत है. इधर, सोमवार दोपहर को भरती मरीजों के ब्योरा लेने तिलक मैदान एजाजी मार्ग निवासी सह स्टेशन रोड बैग दुकान मालिक वजीहुल कमर सिद्दकी नर्स परिचारिका में पहुंचे. नर्सों से उक्त मरीजों केे बारे में पूछा. लेकिन, नर्सों ने जानकारी देने से इनकार कर दिया व उसका परिचय पूछा. इस पर बैग दुकानदार ने संतोष जनक जबाव नहीं दिया. इसी बीच भरती मरीज के परिजन वहां पहुंच गये. उनका परिचय पूछने लगे. संतोषजनक जबाव नहीं देता देख परिजन हंगामा करने लगे. अस्पताल में हंगामा होता देख मरीज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच कर मामले की जानकारी दी व दुकानदार को हिरासत में लिया. कब्जा में लेकर पूछताछ के लिए नगर थाना ले गये. वहां पूछताछ के बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version