तनाव से बचने के लिए बढ़ाएं आंतरिक शक्ति

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सेमिनार का आयोजनफोटो दीपक 13वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को सुख शांति भवन में राजयोग से जीवन में उत्कृष्टता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सबसे पहले जयमाला बहन ने लोगों को विश्वविद्यालय से परिचित कराया. पूजा बहन ने हीरे जैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सेमिनार का आयोजनफोटो दीपक 13वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को सुख शांति भवन में राजयोग से जीवन में उत्कृष्टता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सबसे पहले जयमाला बहन ने लोगों को विश्वविद्यालय से परिचित कराया. पूजा बहन ने हीरे जैसा मिला है जीवन, मोती जैसा मन , बाबा हमको नया जीवन गीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया. माउंट आबू से आये कीर्ति भाई ने कहा कि राजयोग का अभ्यास करने से हमारे कार्य में, व्यवहार में व सोचने के तरीके में उत्कृष्टता आती है. संसार में भिन्न-भिन्न तरह के योग सिखाये जाते हैं. लेकिन सत्यवादी, श्रेष्ठ बनने का योग, भ्रष्टाचार से मुक्त होने का योग राजयोग ही है. अन्नू बहन ने कहा कि तनाव से बचने के लिए आंतरिक शक्ति, प्रेम, सद्भाव को बढ़ाना चाहिए. खुद को दूसरों के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए. ईश्वर से जो भी मिला है, उससे संतुष्ट रहना चाहिए. जलेश्वर भाई ने कहा कि संसार में प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही है. बीमारियां बढ़ रही है, आखिर इसका समाधान क्या है. हमें इसके लिए मानसिक, सामाजिक व आध्यात्मिक स्तर पर योगासन करना होगा. हम जैसा व्यवहार दूसरों के साथ करेंगे, हमें वैसा ही फल मिलेगा. हमें अपने संकल्पों को सकारात्मक रखने की जरूरत है. इस मौके पर अतिथियों का स्वागत डॉ फणीशचंद्र ने किया. समारेाह में डॉ विजय कुमार जायसवाल सहित अन्य लोगों ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version