मुजफ्फरपुर रोटरी क्लब को मिले 19 पुरस्कार
धनबाद में आायेजित डिस्ट्रक्टि अवार्ड समारोह में जिले को मिली उपलब्धिरोटरी के अध्यक्ष प्रो एबी शरण को मिला इंटरनेशनल प्रसिडेंशियल अवार्डवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रोटरी क्लब ने इस वर्ष डिस्ट्रक्टि अवार्ड समारोह में 19 पुरस्कार जीते. जिले के रोटरी क्लब को यह सम्मान रविवार को धनबाद में आयोजित बिहार झारखंड के संयुक्त सम्मान समारोह […]
धनबाद में आायेजित डिस्ट्रक्टि अवार्ड समारोह में जिले को मिली उपलब्धिरोटरी के अध्यक्ष प्रो एबी शरण को मिला इंटरनेशनल प्रसिडेंशियल अवार्डवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रोटरी क्लब ने इस वर्ष डिस्ट्रक्टि अवार्ड समारोह में 19 पुरस्कार जीते. जिले के रोटरी क्लब को यह सम्मान रविवार को धनबाद में आयोजित बिहार झारखंड के संयुक्त सम्मान समारोह में दिया गया. क्लब की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि दोनों राज्यों के 98 क्लब में से मुजफ्फरपुर रोटरी क्लब के प्रसिडेंट प्रो एबी शरण को तीन पुरस्कार मिले. जिसमें इंटरनेशनल प्रसिडेंशियल अवार्ड, बेस्ट प्रसिडेंट व बेस्ट कपल अवार्ड शामिल था. जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जिसमें रोटरी क्लब को इतने पुरस्कार मिले हैं. इससे पूर्व वर्ष 2007 में क्लब को 15 पुरस्कार मिले थे. इस वर्ष पुरस्कार पाने वालों में राजकमल, रोटरी चकिया खोलने के लिए बीएल लाहौरी, असिस्टेंट गर्वनर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए डॉ एचएन भारद्वाज, वैभव ठाकुर को बेस्ट रोट्रैक्ट का अवार्ड, संजीव ठाकुर को पीलर सम रोटरी, मुजफ्फरपुर सिटी खोलने के लिए सुमन किशोर, रोटरी मुजफ्फरपुर युगल के लिए डॉ बीके मेहता को दिया गया.