सहजानंद आश्रम की होगी स्थापना

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गौ-गंगा-ग्राम संरक्षण संवर्द्धन परिषद के तत्वावधान में रविवार को मुसहरी के मनिका गांव में स्वामी सहजानंद स्मृति पर्व मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने कहा कि स्वामी सहजानंद अपने मुजफ्फरपुर प्रवास के दौरान कई बार मनिका आये थे और पास-पड़ोस के किसानों के साथ बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गौ-गंगा-ग्राम संरक्षण संवर्द्धन परिषद के तत्वावधान में रविवार को मुसहरी के मनिका गांव में स्वामी सहजानंद स्मृति पर्व मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने कहा कि स्वामी सहजानंद अपने मुजफ्फरपुर प्रवास के दौरान कई बार मनिका आये थे और पास-पड़ोस के किसानों के साथ बैठक की थी. उनका जोर गौ-संरक्षण, ग्राम संरक्षण व जल संरक्षण पर था. जीवन के लिए जरुरी इन तीनों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने सर्वसम्मति से सावन पूर्णिमा को सहजानंद आश्रम की स्थापना की घोषणा की. इस दिन हवन यज्ञ के साथ आश्रम की स्थापना की जायेगी और स्वामी जी के गौ-संरक्षण, ग्राम संरक्षण व जल संरक्षण के सपनों को आगे बढ़ाने की रणनीति तय की जायेगी. विहिप के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि स्वामी जी मुजफ्फरपुर में ही दिवंगत हुए. इसलिए भी इस स्थान का विशेष महत्व है. डॉ विनायक कुमार ने प्रत्येक महीने यहां स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की. मौके पर कथा वाचक मनीष माधव, अमरेंद्र कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे. अध्यक्षता सत्येंद्र सिंह और संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version