प्रवेश परीक्षा चार को, सात को जारी होगा मेरिट लिस्ट
– एमडीडीएम कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन कामुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को होगी. इसमें कुल पचास प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वैकल्पिक होंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान दो अंक होगा. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम तीस अंक लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा […]
– एमडीडीएम कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन कामुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को होगी. इसमें कुल पचास प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वैकल्पिक होंगे. प्रत्येक प्रश्न का मान दो अंक होगा. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम तीस अंक लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटर में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. पहला मेरिट लिस्ट सात जुलाई को जारी किया जायेगा, जो कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. यह जानकारी प्राचार्या डॉ ममता रानी ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार से ही पीजी में नामांकन के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गये हैं. वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 11 कोएमडीडीएम कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. गौरतलब है कि कॉलेज में बीसीए में 75, बीबीए में 75, आइएमबी में 50 व सीएनडी में 75 सीटें निर्धारित है.