पांच जुलाई से परियोजना में शुरू होगा मूल्यांकन
मुजफ्फरपुर. संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत दिये गये असाइनमेंट के मूल्यांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता पांडेय ने बताया कि पांच जुलाई से परियोजना कार्यालय में मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. विभाग की ओर से लिये गये फैसले के तहत जिले के मध्य विद्यालय के एमए व बीएड योग्यताधारी […]
मुजफ्फरपुर. संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत दिये गये असाइनमेंट के मूल्यांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता पांडेय ने बताया कि पांच जुलाई से परियोजना कार्यालय में मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. विभाग की ओर से लिये गये फैसले के तहत जिले के मध्य विद्यालय के एमए व बीएड योग्यताधारी शिक्षक मूल्यांकन करेंगे. पिछले काफी दिनों से मूल्यांकन का कार्य लटका हुआ था. इस कारण शिक्षकों का वेतन भी लंबित पड़ा है. अप्रैल में करीब चार हजार शिक्षकों को संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के बाद चार मॉडल में शिक्षकों ने असाइनमेंट तैयार किया था. इसके अनुसार करीब सोलह हजार कॉपियों का मूल्यांकन कार्य होना है.