एसकेएमसीएच से झपहा तक लगाये जायेंगे 600 पौधे

मुजफ्फरपुर. हरियाली मिशन एवं शहरी वानिकी सौंदर्यीकरण के तहत वन विभाग एसकेएमसीएच से झपहां तक सड़क के दोनो ओर 600 पौधे लगायेगा. साथ ही अन्य इलाके में भी 1800 पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौध रोपण कार्य शुरू हो जायेगा. प्रथम चरण में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:05 PM

मुजफ्फरपुर. हरियाली मिशन एवं शहरी वानिकी सौंदर्यीकरण के तहत वन विभाग एसकेएमसीएच से झपहां तक सड़क के दोनो ओर 600 पौधे लगायेगा. साथ ही अन्य इलाके में भी 1800 पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौध रोपण कार्य शुरू हो जायेगा. प्रथम चरण में कुल मिलाकर 23 सौ पौधे लगाने की योजना है. बाद में शहर के अन्य इलाके में भी ये कार्य होंगे. पौधों की देखभाल के लिए सख्ती बरती जायेगी. वन विभाग के रेंज ऑफिसर इंद्र राम ने बताया कि हरियाली मिशन एवं शहरी वानिकी सौंदर्यीकरण योजना के तहत कुल 2300 पौधे लगाये जायेंगे. इसमें एसकेएमसीएच परिसर से लेकर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के झपहां तक 600 पौधे लगाये जायेंगे. पौध रोपण मेन रोड के दोनों तरफ होगा. वहीं जेल चौक से लक्ष्मी दरधा तक 600 पौधे, बेला चौक से मारकन चौक तक 1000 पौधे और मिठनपुरा चौक के आसपास 100 पौधे लगाये जायेंगे. शहर को हरा-भरा बनाने के दिशा में यह पहल की जा रही है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौध रोपण कार्य शुरू हो जायेगा. इस योजना के तहत भविष्य में अन्य इलाके में भी पौध रोपण कार्य कराये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version