नामांकन समिति की बैठक सात को

फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक की सीटों का फिर से निर्धारण होगा. इसके लिए सात जुलाई को नामांकन समिति की बैठक बुलायी गयी है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसमें कॉलेजों में चल रहे स्नातक कोर्स के सीटों की संख्या में वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:05 PM

फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक की सीटों का फिर से निर्धारण होगा. इसके लिए सात जुलाई को नामांकन समिति की बैठक बुलायी गयी है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसमें कॉलेजों में चल रहे स्नातक कोर्स के सीटों की संख्या में वृद्धि के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों ने छात्र कल्याण कार्यालय में सीटों के बढ़ोतरी के संबंध में आवेदन दिया है. उन सभी को नामांकन समिति के समक्ष रखा जायेगा. इससे पूर्व 2012 में नामांकन समिति के समक्ष सीटों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन वर्ष 2010, 2011 में नामांकित छात्रों की संख्या के आधार पर सीटों का निर्धारण किया गया, जिसके कारण अधिकांश कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ने के बजाये घट गयी थी.

Next Article

Exit mobile version