सरकार ने चार कॉलेजों में नामांकित छात्रों का मांगा ब्योरा
फोटो :: विवि का लोगो- 1986 से 1988 तक नामांकित छात्रों की देनी है सूची- टीआर की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराने का निर्देश- न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा आयोग को उपलब्ध कराना है ब्योरा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुरराज्य सरकार ने बीआरए बिहार विवि के चार अंगीभूत कॉलेजों में वर्ष […]
फोटो :: विवि का लोगो- 1986 से 1988 तक नामांकित छात्रों की देनी है सूची- टीआर की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराने का निर्देश- न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा आयोग को उपलब्ध कराना है ब्योरा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही है जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुरराज्य सरकार ने बीआरए बिहार विवि के चार अंगीभूत कॉलेजों में वर्ष 1986 से 1988 के बीच स्नातक कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं का ब्योरा मांगा है. ये वो कॉलेज हैं, जिनका चौथे चरण में अंगीभूत हुए थे. इसमें आरएलएसवाई कॉलेज (बेतिया), समता कॉलेज (जंदाहा, वैशाली), केसीटीसी कॉलेज (रक्सौल) व वैशाली महिला कॉलेज (हाजीपुर) शामिल हैं. राज्य सरकार ने विवि से इन तीन वर्षों में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकित छात्रों की विषयवार सूची मांगी है. विवि को यह ब्योरा अभिप्रमाणित कर सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराना है. साथ ही विवि से छात्रों का टीआर की अभिप्रमाणित हार्ड कॉपी भी देने को कहा गया है. इसके लिए उसे एक सप्ताह का समय दिया गया है. दरअसल, वर्ष 2010 में मगध विवि के एक कॉलेज में कार्यरत कृष्णानंद यादव ने सुप्रीम कोर्ट में चौथे चरण में अंगीभूत कॉलेजों में पूर्व से कार्य कर रहे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवा सामंजन के संबंध में मामला दर्ज कराया था. बाद में विभिन्न कॉलेज से लोगों ने इसी तरह का मामला दर्ज कराया. कोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा आयोग को सौंपी है. जांच क्रम में आयोग ने राज्य सरकार से चौथे चरण में अंगीभूत हुए तमाम कॉलेजों में वर्ष 1986 से 1988 तक नामांकित छात्र-छात्राओं का पूरा ब्योरा मांगा था. सरकार ने इसी आलोक में विवि को यह जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.