विप चुनाव में डराने व लुभाने का चल रहा प्रयास

– डीएम ने अपर समाहर्ता व अपर पुलिस अधीक्षक को दिये जांच का आदेश – 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधान परिषद चुनाव में धन -बल पर रोक लगाने को लेकर चुनाव आयोग के कड़े तेवर के बावजूद वोटर के लुभाने व डराने का खेल शुरू हो गया है. मामला मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:05 PM

– डीएम ने अपर समाहर्ता व अपर पुलिस अधीक्षक को दिये जांच का आदेश – 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधान परिषद चुनाव में धन -बल पर रोक लगाने को लेकर चुनाव आयोग के कड़े तेवर के बावजूद वोटर के लुभाने व डराने का खेल शुरू हो गया है. मामला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंच गया है. साहेबगंज के डॉ मो नबी हसन के शिकायत पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने एडीएम आपदा भानू प्रताप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को गहन जांच का निर्देश दिया है. अधिकारियों को शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रुप से संपर्क करते हुए मामले की गहन तहकीकात करते हुए 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. नबी हसन ने एक प्रत्याशी विशेष पर मतदाताओं के लुभाने व अपने पक्ष में वोट कराने के लिए दवाब देने का निर्देश दिया था. दिनेश सिंह को मिलेगा बॉर्डी गार्डविधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में डटे मुशहरी रोहुआ के दिनेश सिंह को एसएसपी रंजीत मिश्रा ने बॉडीगार्ड देने की अनुशंसा की है. दरअसल दिनेश सिंह के नामांकन का परचा डालने के दौरान कुछ लोगों ने रोका था. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. हालांकि पुलिस रिपोर्ट में नामांकन परचा दाखिल करने से रोके जाने की बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन दिनेश सिंह के सुरक्षा के मद्देनजर बॉडी गार्ड देने की अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version