साहेबगंज. थाना क्षेत्र के बैरिया में सोमवार को बाइक लूट कांड के आरोपित रामनरेश सहनी के घर से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही उसके भाई गणेश सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बरूराज थाना क्षेत्र के चनही निवासी संजय कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.ग्रामीणों का कहना है कि गिरफ्तारी को बरूराज पुलिस के साथ गयी साहेबगंज थाना की टीम को जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा. बताया जाता है कि वहां महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जान बचाकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बावजूद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. रामनरेश के घर से दो बाइक बरामद किया. साथ ही उसके भाई गणेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विरोध जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
साहेबगंज में पुलिस को खदेड़ा
साहेबगंज. थाना क्षेत्र के बैरिया में सोमवार को बाइक लूट कांड के आरोपित रामनरेश सहनी के घर से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही उसके भाई गणेश सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बरूराज थाना क्षेत्र के चनही निवासी संजय कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.ग्रामीणों का कहना है […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है