पहचान पत्रों की हो रही वसूली
मुजफ्फरपुर. स्थानीय निकाय चुनाव में प्रमाण पत्रों के बाद अब पहचान पत्रों की वसूली का खेल शुरू हो गया है. ये बातें परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी विजय कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि निवर्तमान विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के पहचान पत्र […]
मुजफ्फरपुर. स्थानीय निकाय चुनाव में प्रमाण पत्रों के बाद अब पहचान पत्रों की वसूली का खेल शुरू हो गया है. ये बातें परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी विजय कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि निवर्तमान विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के पहचान पत्र को झांसा देकर जब्त कर रहे हैं. इसकी शिकायत जिलाधिकारी व निर्वाचन आयोग से भी की गयी है. यह प्रतिनिधियों पर दबाव बनाने का हथकंडा है. प्रशासन को चाहिए कि जनप्रतिनिधियों का प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र उसे वापस लौटवा दे. निवर्तमान पार्षद सह प्रत्याशी का यह हथकंडा लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है.