25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी : पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज

मुजफ्फरपुर: पक्की सराय की मीनाक्षी (काल्पनिक नाम) से छेड़खानी मामला में सोमवार को ब्रह्नापुरा थाना पुलिस ने पीड़ितो को सीजेएम की अदालत में पेश किया. जहां सीजेएम ने मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी एके तिवारी को पीड़िता का बयान दर्ज कराने का आदेश दिया. इधर, पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि वह जूरन […]

मुजफ्फरपुर: पक्की सराय की मीनाक्षी (काल्पनिक नाम) से छेड़खानी मामला में सोमवार को ब्रह्नापुरा थाना पुलिस ने पीड़ितो को सीजेएम की अदालत में पेश किया. जहां सीजेएम ने मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी एके तिवारी को पीड़िता का बयान दर्ज कराने का आदेश दिया.

इधर, पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि वह जूरन छपरा रोड नंबर दो स्थित डॉ प्रभात रंजन के क्लिनिक में रिसेप्सनिस्ट के तौर पर काम करती थी. 27 जून को डॉ रंजन ने पौने आठ बजे फोन कर क्लिनिक में बुलाया. क्लिनिक पहुंचने पर मरीजों का लिस्ट मांगा. वह लिस्ट लेकर उनके केबिन में गयी. डॉ रंजन उसका हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचा व अश्लील हरकत करने का प्रयास करने लगा. वह इसका विरोध करने लगी. जिसमें उसके पैर में चोट भी आयी. जब वह चिल्लाने लगी तो उसे तीन हजार रुपये जबरदस्ती देने लगे.

चिकित्सक के केबिन में शोर शराबा होता देख सेंटर संचालिका सीमा कुमारी पहुंची.संचालिका को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर वह मेरे साथ डॉ प्रभात रंजन के केबिन में बुलाकर ले गयी. डॉक्टर से पूछा कि आप इसके साथ क्या किये है. इस पर डॉ रंजन ने कहा कि तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध तो नहीं बनाया. सिर्फ छुआ ही तो है. सहयोग नहीं करोगी तो नौकरी से निकाल दूंगा.
मारपीट में युवक जख्मी
मुजफ्फरपुर. पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा निवासी रवि कुमार पुराने विवाद को ले मारपीट में जख्मी हो गये. परिजनों ने रवि को ब्रह्नापुरा चौक स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां वह अब खतरे से बाहर बताये जा रहे है. इधर, ब्रह्नापुरा थाना के दारोगा अखिलेश्वर राय को दिये बयान में बताया कि उसके गांव में एक ब्रह्नास्थाना है. वहां कुछ दिन पहले महा यज्ञ हुआ था. उसी में गांव के ही कुंदन कुमार व साजन कुमार से बात-विवाद हो गया था. इसी को लेकर दोनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें