जंकशन पर फ्यूज बॉक्स की हुई जांच
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर लगे फ्यूज बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के बाद रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग की नींद खुली. सोमवार को इलेक्ट्रिक विभाग की टीम जंकशन पर लगे हर फ्यूज बॉक्स की जांच कर उसे दुरुस्त किया. इसके अलावा जंकशन पर जहां भी खराब तार थे. उसे ठीक किया गया है. पोल के निकट लटके तार […]
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर लगे फ्यूज बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के बाद रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग की नींद खुली. सोमवार को इलेक्ट्रिक विभाग की टीम जंकशन पर लगे हर फ्यूज बॉक्स की जांच कर उसे दुरुस्त किया. इसके अलावा जंकशन पर जहां भी खराब तार थे. उसे ठीक किया गया है. पोल के निकट लटके तार व फ्यूज बॉक्स के समीप तार को पोल से हटा दिया गया है.
हर फ्यूज बॉक्स के समीप एमसी स्विच लगायी गयी है. अगर शॉट लगता है तो लाइन अपने आप बंद हो जायेगा और पोल में करंट नहीं आयेगा. टीआरडी विभाग की टीम ने भी ओएचइ तार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर पक्षी के घोशला मिले. जिसे हटाया गया और कैंटी लीवर की जांच की गयी. जंकशन पर ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों को भी पोल के निकट नहीं बैठने के लिये जागरुक किया गया. आरपीएफ व जीआरपी के जावन यात्रियों को पोल के समीप बैठे देख उसे हटाया और बेंच पर बैठने की बात कहीं.
रविवार को जंकशन के प्लेटफॉर्म- एक पर सुबह नौ बजे के आसपास अचानक करंट आ गया. इससे पोल से धुआं निकलने लगा, जिससे आसपास बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गयी. बिजली विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद बिजली काटी गयी. करंट पोल संख्या 49 पर आया था. घटना की वजह से जंकशन की लाइन सात घंटे बंद रही थी.