मुजफ्फरपुर. बंगाली समुदाय द्वारा एक सौ वर्षों से भी अधिक दिनों से संचालित हरिभक्ति प्रदायिणी सभा (हरिसभा) की नयी कार्यकारिणी सभा के सदस्यों को पद्भार सौंपा गया. उपाध्यक्ष आशीष चटर्जी ने बताया कि नयी कार्यकारिणी सभा का गठन 28 जून को चुनाव से किया गया था. इसमें किशोर कुमार गुहा व अमरनाथ चटर्जी को ट्रस्टी, प्रो देवेंद्र कुमार दास को अध्यक्ष, चंद्रनाथ गांगुली को सचिव, मृणालकांति सिन्हा व असीम कुमार सिन्हा को संयुक्त सचिव, राणा करमकार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कल्चरल कमेटी में अनीता घोष, बापी करमकार, सुबीर चटर्जी, तपन बसाक व उदय दास, दुर्गा पूजा कमेटी में अरिजीत चटर्जी, अर्पण बोस, गोपीनाथ साहा, मुकुलचंद्र दास व सुकांता बनर्जी, हेल्थ केयर कमेटी में डॉ बीपी साहा, डॉ पुष्पा सन्याल, डॉ चंदा बोस, डॉ पी घोष व डॉ संजीव कुमार बोस व स्कूल कमेटी में अमरनाथ चटर्जी (सीनियर), जयंत कुमार डे, कल्याणी गुप्ता व सोनाली मजूमदार को शामिल किया गया है.
हरिसभा की नयी कार्यकारिणी गठित
मुजफ्फरपुर. बंगाली समुदाय द्वारा एक सौ वर्षों से भी अधिक दिनों से संचालित हरिभक्ति प्रदायिणी सभा (हरिसभा) की नयी कार्यकारिणी सभा के सदस्यों को पद्भार सौंपा गया. उपाध्यक्ष आशीष चटर्जी ने बताया कि नयी कार्यकारिणी सभा का गठन 28 जून को चुनाव से किया गया था. इसमें किशोर कुमार गुहा व अमरनाथ चटर्जी को ट्रस्टी, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है