छापेमारी में नकली दवा बरामद, प्राथमिकी

फोटो : माधव 24- ड्रग इंस्पेक्टर ने धोबिया गली की अमन दवा दुकान में की छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर. टाउन थाना क्षेत्र के सरैयागंज में धोबिया गली स्थित अमन ड्रग्स दुकान में ड्रग इंस्पेक्टर ने मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान स्टेमाटिल एमडी 240 टैबलेट बरामद की गयी. ड्रग इंस्पेक्टर को देख दुकानदार गजाधर चौधरी भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

फोटो : माधव 24- ड्रग इंस्पेक्टर ने धोबिया गली की अमन दवा दुकान में की छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर. टाउन थाना क्षेत्र के सरैयागंज में धोबिया गली स्थित अमन ड्रग्स दुकान में ड्रग इंस्पेक्टर ने मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान स्टेमाटिल एमडी 240 टैबलेट बरामद की गयी. ड्रग इंस्पेक्टर को देख दुकानदार गजाधर चौधरी भाग निकले. बाद में छानबीन कर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ ललन कुमार ने टाउन थाना में दुकानदार श्री चौधरी पर नकली दवा बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि ड्रग इंस्पेक्टर डॉ कुमार को अमन ड्रग्स में नकली दवाइयां बेचने की किसी ने शिकायत की. इसकी छानबीन को पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर डॉ कुमार को देख दुकानदार श्री चौधरी भाग निकले. बाद में ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान के रैक पर लगी दवाइयों की जांच की. अनुज्ञप्ति भी देखी गयी. ड्रग इंस्पेक्टर डॉ कुमार ने बताया कि दवाइयों की जांच और बैच नंबर मिलान के दौरान स्टेमाटिल एमडी की कंपनी से संपर्क किया गया तो बैच नंबर की पुष्टि नहीं की गयी. इससे वह दवा नकली प्रतीत हुई. उसे जब्त कर लिया गया और दुकानदार पर नकली दवा बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इनसेट दुकानदार को छोड़ दियामुजफ्फरपुर. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अमन ड्रग्स के दुकानदार गजाधर चौधरी दुकान में मौजूद रहे. ड्रग्स इंस्पेक्टर ने उनसे जब्ती सूची पर हस्ताक्षर भी कराया. बावजूद इसके उन्हें मुक्त कर दिया गया. जबकि प्राथमिकी नकली दवा बेचने की दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version