11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व विकलांग बोगी में चढ़ने वाले यात्री धराये, गये जेल

मुजफ्फरपुर. जंकशन पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के महिला व विकलांग बोगी में चढ़ना यात्रियों को महंगा पड़ गया. ट्रेन में सवार यात्रियों को पहले आरपीएफ जवानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, उसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. आरपीएफ ने विशेष अभियान के तहत मंगलवार को सात यात्रियों को […]

मुजफ्फरपुर. जंकशन पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के महिला व विकलांग बोगी में चढ़ना यात्रियों को महंगा पड़ गया. ट्रेन में सवार यात्रियों को पहले आरपीएफ जवानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, उसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. आरपीएफ ने विशेष अभियान के तहत मंगलवार को सात यात्रियों को महिला व विकलांग बोगी से पकड़ कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने महिला व विकलांग बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. टीम को अलग-अलग ट्रेनों में एक साथ सवार होने का निर्देश दिया गया. जंकशन पर मिथिला एक्सप्रेस व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के आते ही आरपीएफ टीम ट्रेनों में एक साथ सवार हो गयी. मिथिला एक्सप्रेस के महिला बोगी में टीम ने सवार होते ही पुरुष यात्रियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. कुछ यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया. मिथिला एक्सप्रेस से मो अकबर, राहुल कुमार, कामेश्वर मुखिया, मो अली अख्तर को गिरफ्तार किया गया. ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के विकलांग बोगी से आरपीएफ ने भूषण साह, संजीव कुमार, राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. टीम का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि आये दिन महिलाओं व विकलांग व्यक्तियों की शिकायत मिलती थी कि बोगी में अन्य यात्री सवार हो गये हैं और मना करने पर मारपीट करते हैं. इसको देखते हुए अभियान चला इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार यात्रियों को जेल भेज दिया गया है. टीम में एएसआइ सुजीत मिश्रा, नरसिंग यादव, शशि भूषण सिंह पवन कुमार समेत पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें