विवि कैंपस में खुलेगा कैंटीन, सहकारिता समिति करेगी संचालन

फोटो :: विवि का लोगो- छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जायेगा नाश्ता- दर तय करने के लिए समिति व अधिकारियों के बीच आज होगी वार्ता- इसी सप्ताह में शुरू हो जायेगा कैंटीन- 14 जुलाई को होगा विधिवत उद्घाटनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि कैंपस में जल्द ही कैंटीन खुलेगा. इसमें अधिकारियों, शिक्षकों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 11:04 PM

फोटो :: विवि का लोगो- छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जायेगा नाश्ता- दर तय करने के लिए समिति व अधिकारियों के बीच आज होगी वार्ता- इसी सप्ताह में शुरू हो जायेगा कैंटीन- 14 जुलाई को होगा विधिवत उद्घाटनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि कैंपस में जल्द ही कैंटीन खुलेगा. इसमें अधिकारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को सस्ते दर पर चाय व नाश्ता मुहैया कराया जायेगा. कैंटीन का संचालन विवि की ग्यारह सदस्यीय सहकारिता समिति करेगी. इसमें कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व सचिव पदेन सदस्य होंगे. नौ अन्य सदस्य भी विवि के कर्मी ही होंगे. विवि की ओर से कैंटीन चलाने के लिए सहकारी समिति को बर्तन मुहैया करायी जायेगी. विवि की योजना कैंटीन में बाजार मूल्य से कम कीमत पर खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है. इसके लिए बुधवार को अधिकारियों व सहकारिता समिति के सदस्यों के बीच वार्ता होगी. इसमें चाय व नाश्ता का दर तय किया जायेगा. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि कैंपस में कैंटीन की सुविधा इसी सप्ताह से मिलनी शुरू हो जायेगी. हालांकि इसका विधिवत उद्घाटन बिहार व गोवा के राज्यपाल संयुक्त रू प से करेंगे. इसके लिए वे मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में होने वाले दीक्षांत समारोह के बाद विशेष तौर पर विवि आयेंगे. दरअसल, कैंटीन की शुरुआत अगस्त में नैक की पियर टीम के निरीक्षण को देखते हुए किया जा रहा है. इसके लिए अलग से अंक का प्रावधान है. फिलहाल विभिन्न कार्य के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को दामूचक, छाता चौक या एलएस कॉलेज गेट के समीप स्थित दुकानों पर जाने को मजबूर होना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version