प्रोसेस पूरा होने के बाद ही एटीएम से हटें ग्राहक
संवाददाता, मुजफ्फरपुरएटीएम यूज करने वाले ग्राहक पैसा निकालते समय थोड़ी सावधानी बरतें. जबतक एटीएम मशीन का पूरा प्रोसेस खत्म न हो जाये, तबतक वे एटीएम से न हटें. इस मतलब है कि जब एटीएम मशीन वापस दूसरे प्रोसेस के लिए तैयार न हो जाये, तब तक वहां से न हटें. कभी-कभी लिंक स्लो होने के […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरएटीएम यूज करने वाले ग्राहक पैसा निकालते समय थोड़ी सावधानी बरतें. जबतक एटीएम मशीन का पूरा प्रोसेस खत्म न हो जाये, तबतक वे एटीएम से न हटें. इस मतलब है कि जब एटीएम मशीन वापस दूसरे प्रोसेस के लिए तैयार न हो जाये, तब तक वहां से न हटें. कभी-कभी लिंक स्लो होने के कारण ट्रांजेक्शन में देरी होती है. इसी का फायदा उठाकर एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह लोगों को ठगते हैं. हाल फिलहाल में ऐसे कई मामले बैंकों के सामने आये हैं. कुछ शाखा प्रबंधकों ने बताया कि उनके सामने ऐसे कुछ मामले हैं जिसमें ग्राहक को पैसे नहीं मिले लेकिन सिस्टम ने ग्राहक के एटीएम ट्रांजेक्शन सही बताया है. ऐसे में ग्राहकों को एटीएम देते समय बताया जाता है कि वे एटीएम से ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद ही एटीएम से हटें.ऐसेे होती है धोखाधड़ीलिंक स्लो होने के कारण कई बार एटीएम ट्रांजेक्शन में थोड़ा विलंब होता है. ऐसे में एटीएम ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य एटीएम के आसपास मंडराते रहते हैं जो एटीएम यूज करने वालों को बड़े गौर से देखते हैं. जब वे समझ जाते हैं कि ग्राहक को पूरी तरह एटीएम ऑपरेट करने नहीं आता है तो वे इस इंतजार में रहते हैं कि ग्राहक अपना एटीएम का पिन डाले, इसके बाद वह एटीएम परिसर में जाकर ग्राहक को लिंक खराब या कुछ अन्य बातों से गुमराह कर उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इसके बाद जैसे ही प्रोसेस पूरा होकर एटीएम से पैसा निकलता है, वे उसे लेकर चलते बनते हैं. इसलिए ग्राहक एटीएम से पैसा निकालने के दौरान जब तक मशीन वापस दूसरे ट्रांजेक्शन के लिए तैयार नहीं हो जाती है, एटीएम से नहीं निकलें और न ही किसी अनजान व्यक्ति से मदद लें.