सन्नी हत्याकांड में तीन को जेल

-बाप-बेटा सहित पांच पर हुई थी प्राथमिकी- गनौर, राजेश व राकेश की हुई थी गिरफ्तारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. किराना व्यवसायी सन्नी सहनी हत्याकांड में नगर पुलिस ने गिरफ्तार गनौर रजक, राजेश व राकेश रजक को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. घटना की रात ही तीनों की गिरफ्तारी की गयी थी. मृतक के भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 11:04 PM

-बाप-बेटा सहित पांच पर हुई थी प्राथमिकी- गनौर, राजेश व राकेश की हुई थी गिरफ्तारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. किराना व्यवसायी सन्नी सहनी हत्याकांड में नगर पुलिस ने गिरफ्तार गनौर रजक, राजेश व राकेश रजक को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. घटना की रात ही तीनों की गिरफ्तारी की गयी थी. मृतक के भाई गणेश सहनी ने पांच लोगों पर नामजद सहित अज्ञात पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के अतकौनी निवासी नवल सहनी, उसके भाई को भी आरोपित किया गया था.शिवहर से लौटी टीम नगर थाने के दारोगा उपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ दो दिनों से शिवहर में ही नवल किशोर सहनी की तलाश में जुटे थे. बताया जाता है कि वह रविवार से ही गांव से फरार है. उसका भाई की तलाश में कई जगह छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. नगर पुलिस का कहना है कि सन्नी हत्याकांड में उसकी संलिप्तता है. कई कोण से मामले की जांच की जा रही है. यह था मामला रविवार की रात नौ बजे के आसपास घर के पास ही किराना दुकान पर बैठा था. इसी बीच उसे गोली मार दी गयी. आनन-फानन में उसे लेकर परिजन प्रशांत अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने पांच पर मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version