तीन व चार जुलाई को होगी बारिश
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में मॉनसून फिर ठहर गया है. अब तीन व चार जुलाई को हल्की बारिश की संभावना बन रही है. मॉनसून के देर होने से किसानों की खेती पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. मॉनसून की स्थिति खराब होने से धान का बिचड़ा नर्सरी में किसान नहीं बोआई कर रहे हैं. ऐसे […]
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में मॉनसून फिर ठहर गया है. अब तीन व चार जुलाई को हल्की बारिश की संभावना बन रही है. मॉनसून के देर होने से किसानों की खेती पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. मॉनसून की स्थिति खराब होने से धान का बिचड़ा नर्सरी में किसान नहीं बोआई कर रहे हैं. ऐसे में धान की रोपनी भी काफी देरी से होगी.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में मॉनसून ठहर सा गया है.
तराई जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम 23 से 26 व अधिकतम 32 से 53 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.
औसतन छह से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33़ 5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 25. 5 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश नहीं होने से तापमान फिर बढ़ रहा है. लोगों को उमस भरी गरमी ङोलनी पड़ रही है.