सरैया (मुजफ्फरपुर): एक आम उठाने को लेकर हुये विवाद में इंजीनियर ने क्लर्क का कान चबा लिया. मामला गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी का है, जहां इंजीनियर चतुरी यादव का आवास है. पास में ही क्लर्क धनजंय कुमार भी रहते हैं. क्लर्क के दस साल के भतीजे आकाश कुमार ने कॉलोनी के मंदिर के पास पेड़ से गिरे आम को उठाया था. इधर, क्लर्क की ओर से इंजीनियर पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. सरैया थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आवेदन पर जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आकाश कुमार स्नान के बाद अपने चाचा के आवास पर लौट रहा था. इसी दौरान उसने गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी के मंदिर के पास एक आम गिरा देखा, जिसे उसने उठा लिया. पास में इंजीयिर चतुरी यादव का आवास था. आकाश के आम उठाते ही चतुरी यादव भड़क गये और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. साथ ही आम भी छीन लिया.
रोता हुआ आकाश अपने चाचा के आवास पर पहुंचा, जहां उसने घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद धनंजय शिकायत करने के लिए इंजीनियर चतुरी यादव के पास पहुंचा, तो इंजीनियर की ओर से र्दुव्यहार किया गया. इस पर धनंजय की ओर से प्रतिवाद किया गया. मामला बढ़ा, तो पास में पड़े बांस के फट्टे से धनंजय ने इंजीयिर पर वार कर दिया. इससे गुस्साये इंजीनियर ने धनंजय का कान चबा लिया. इससे धनंजय जख्मी हो गया. उसने पीएचसी में डॉ एपी सिंह से अपना इलाज कराया. घटना की जानकारी सरैया थाने को दी. उसने लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जायेगी.