जाम ने बिगाड़ा काम
मुजफ्फरपुर: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दिन भर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. सुबह के 9:30 बजे से ही चौक-चौराहों पर वाहनों की भीड़ बढ़ने लगी थी. धीरे-धीरे 10 बजने के बाद गाड़ियां आगे पीछे भी नहीं हिल पा रही थी. ट्रैफिक सुचारु नहीं होने से लोगों का जरूरी काम बिगड़ गया. […]
मुजफ्फरपुर: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दिन भर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. सुबह के 9:30 बजे से ही चौक-चौराहों पर वाहनों की भीड़ बढ़ने लगी थी. धीरे-धीरे 10 बजने के बाद गाड़ियां आगे पीछे भी नहीं हिल पा रही थी. ट्रैफिक सुचारु नहीं होने से लोगों का जरूरी काम बिगड़ गया.
सुबह के 10:21 बजे आरडीएस कॉलेज के पास कच्ची पक्की व हाजीपुर रोड में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी. यही हाल कुछ दूर आगे बढ़ने पर आघोरिया बाजार चौक का था. जहां लोग निर्णय नहीं कर पा रहे थे कि किस ओर से निकला जाये. सुबह के 10:28 बजे जवाहरलाल रोड में निदान का बड़ा लोडर बीच सड़क पर लगा था.
एक तरफ से ट्रैक्टर को खड़ा किया गया था, और सफाई चल रही थी. जिसके कारण लोगों का आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया था. के बाद तो सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट रोड, सिकंदरपुर रोड में जाम का विकराल रूप था.
यही हाल जूरन छपरा, कंपनीबाग रोड, स्टेशन रोड, इमली चट्टी रोड, स्टेशन रोड, मोतीझील में दोपहर बाद तक बनी हुई थी. इसके कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी. जाम के कारण लोग कहीं भी नियत समय पर नहीं पहुंच सके.