जवाब जुटाने में जुटे विवि प्रशासन व पूर्व अधिकारी

मुजफ्फरपुर: राजभवन के निर्देश पर इन दिनों बीबी लाल कमेटी बीआरए बिहार विवि में कॉपी खरीद में हुई अनियमितताओं की जांच में जुटी है. इस संबंध में कमेटी ने कुलपति डॉ रवि वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह सहित तीन पूर्व अधिकारियों, पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार यादव, पूर्व कुलसचिव डॉ एपी मिश्र व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 11:03 AM

मुजफ्फरपुर: राजभवन के निर्देश पर इन दिनों बीबी लाल कमेटी बीआरए बिहार विवि में कॉपी खरीद में हुई अनियमितताओं की जांच में जुटी है. इस संबंध में कमेटी ने कुलपति डॉ रवि वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह सहित तीन पूर्व अधिकारियों, पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार यादव, पूर्व कुलसचिव डॉ एपी मिश्र व डॉ विभाष कुमार यादव से अलग-अलग सवाल पूछे हैं. इन सभी को जवाब के लिए तीन अक्टूबर तक का समय दिया गया है. वे सभी इसके लिए विवि की संचिकाओं को खंगालने में जुटी है.

इस सिलसिले में सोमवार को पूर्व कुलसचिव डॉ विभाष कुमार यादव विवि पहुंचे. बीबी लाल कमेटी के निर्देशों के अनुसार व खुद से पूछे गये सवालों के जवाब देने से पूर्व विवि में मौजूद संचिकाओं का अवलोकन कर सकते हैं. कमेटी के निर्देश पर विवि प्रशासन की ओर से संबंधित संचिकाएं उन्हें उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने उन संचिकाओं को कुलपति कार्यालय में अवलोकन किया. वे करीब दो घंटे तक विवि में मौजूद रहे. मंगलवार को पूर्व कुलसचिव डॉ एपी मिश्र भी संचिकाओं के अवलोकन के लिए विवि पहुंचेंगे. इसके लिए उन्होंने कुलपति से दोपहर दो बजे का समय मांगा है. पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार ने फिलहाल संचिकाओं के निरीक्षण के लिए विवि प्रशासन से कोई संपर्क नहीं किया है.

इधर, सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बीबी लाल कमेटी की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब तैयार कर लिया है. इसमें उन्होंने अधिकांश सवालों से खुद को अलग बताया है. उनके अनुसार एजेंसी के साथ हुए अनुबंध में उन्हें पूरी प्रक्रिया से अलग-थलग रखा गया था व परीक्षा विभाग के सारे अधिकार पूर्व कुलसचिव को सौंप दिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version