सड़क दुर्घटना में एक की मौत,दो घायल
सुरसंड. सुरसंड सीतामढ़ी रोड में पुपरहिया पुल के समीप टेंपो पलट जाने से चालक की मौत हो गयी,व दो यात्री घायल हो गये. चालक की पहचान रीगा थाना अंतर्गत रमनगरा गांव निवासी मुकेश पासवान के रूप में हुई है. वहीं घायल यात्रियों में शामिल रीगा के ही रामनगरा व समधी टोला निवासी विश्वनाथ साह व […]
सुरसंड. सुरसंड सीतामढ़ी रोड में पुपरहिया पुल के समीप टेंपो पलट जाने से चालक की मौत हो गयी,व दो यात्री घायल हो गये. चालक की पहचान रीगा थाना अंतर्गत रमनगरा गांव निवासी मुकेश पासवान के रूप में हुई है. वहीं घायल यात्रियों में शामिल रीगा के ही रामनगरा व समधी टोला निवासी विश्वनाथ साह व रामबालक पटेल के रूप में हुई है. दोनों घायलों का इलाज सदर इलाज में चल रहा है. टेंपो सुरसंड से रीगा जा रही थी.