संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर बुधवार से सभी सरकारी स्कूलों को डे कर दिया गया. लेकिन मुशहरी व नगर क्षेत्र के कई स्कूलों ने डीइओ के आदेश को नहीं माना. मनमाने ढंग से स्कूल के प्राचार्य ने मॉर्निंग स्कूल का ही संचालन किया. मुशहरी क्षेत्र के कई स्कूल में पूर्व के समय अनुसार सुबह 11 बजे छुट्टी कर दी गयी. मनमाने ढंग से स्कूल में छुट्टी किये जाने पर डीइओ को स्थानीय स्तर पर कई शिकायतें मिलीं. डीइओ गणेश दत्त झा ने मामले में नाराजगी जताते हुए संबंधित प्राचार्य को फोन कर स्पष्टीकरण देने को कहा है. हालांकि मामले में कई प्राचार्य ने बताया कि बीइओ के निर्देश पर स्कूल मॉर्निंग ही चलाया गया. इस पर डीइओ ने बीइओ से भी उक्त मामले में जवाब मांगा है. साथ ही गुरुवार से हर हाल में डे स्कूल चलाने का निर्देश दिया है. एक भी फर्जी शिक्षक का नहीं मिला इस्तीफा मुजफ्फरपुर. शिक्षा विभाग के कार्यालय में अभी तक एक भी फर्जी शिक्षक ने अपना त्याग पत्र नहीं दिया है. सरकार की ओर से आदेश जारी हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया, लेकिन प्रखंड-पंचायत से लेकर नगर क्षेत्र से एक भी फर्जी शिक्षक शिक्षा विभाग के सामने नहीं आये. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि रोज शाम के चार बजे पटना से उक्त मामले में रिपोर्ट ली जाती है. बुधवार तक एक भी फर्जी शिक्षक ने अपना त्याग पर नहीं जमा किया है. बता दें कि हाल ही में विभागीय स्तर पर घोषणा की गयी थी कि फर्जी शिक्षक खुद से अपना इस्तीफा जमा कर दे.
Advertisement
डे होने के बावजूद कई स्कूलों में 11 बजे हुई छुट्टी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर बुधवार से सभी सरकारी स्कूलों को डे कर दिया गया. लेकिन मुशहरी व नगर क्षेत्र के कई स्कूलों ने डीइओ के आदेश को नहीं माना. मनमाने ढंग से स्कूल के प्राचार्य ने मॉर्निंग स्कूल का ही संचालन किया. मुशहरी क्षेत्र के कई स्कूल में पूर्व के समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement