उपहार के लिए लगा विजेताओं का तांता

विज्ञापन की खबरफोटो सुबह से शाम तक लोगों ने कार्यालय से प्राप्त किये उपहारचांदी का सिक्का सहित अन्य उपहार पाकर खुश दिखे विजेतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रभात खबर के स्वर्ण वर्षा ऑफर के लकी ड्रा विजेताओं ने बुधवार को अखबार कार्यालय से उपहार प्राप्त किया. उपहार पाने के लिए यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:04 PM

विज्ञापन की खबरफोटो सुबह से शाम तक लोगों ने कार्यालय से प्राप्त किये उपहारचांदी का सिक्का सहित अन्य उपहार पाकर खुश दिखे विजेतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रभात खबर के स्वर्ण वर्षा ऑफर के लकी ड्रा विजेताओं ने बुधवार को अखबार कार्यालय से उपहार प्राप्त किया. उपहार पाने के लिए यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. शाम तक सैकड़ों विजेताओं ने अखबार कार्यालय से अपना पुरस्कार प्राप्त किया. विजेताओं को अखबार के यूनिट मैनेजर निर्भय सिन्हा, प्रसार प्रबंधक अमरेश झा, विज्ञापन प्रबंधक निश्चल कुमार व लेखा प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया. लोगों का कहना था कि पुरस्कार पाकर उन्हें खुशी महसूस हो रही है. अखबार ने अपने पाठकों को इतना ख्याल रखा है, यह सम्मान की बात है. विजेताओं ने अखबार की काफी सराहना की. उनका कहना था कि अखबार न्यूज के मामले में निष्पक्ष है. अखबार में प्रकाशित न्यूज पूरी ईमानदारी के साथ लिखी जाती है. इसी कारण पाठकों का विश्वास अखबार पर बढ़ा है. न्यूज के अलावा उपहार प्रदान कर अखबार अपने पाठकों का ख्याल रख रही है. अखबार में हर वर्ग के लिए सामग्री रहती है. समाज के हर वर्ग को अखबार पसंद है. इन विजेताओं को मिले उपहार — राम बालक चौधरी, आदर्श नगर, लेन नं. 2 (चांदी का तीन ग्राम सिक्का)- सदानंद कुमार सिंह, पोखरिया पीड़, अतरदह (चांदी का तीन ग्राम सिक्का)- विशाल कुमार, मझौलिया, खबड़ा (चांदी का तीन ग्राम सिक्का)- मो. फैयाज, तिनकोठिया, रजिया कॉलोनी – (फ्राइ पैन)- गौरीश्ंाकर अग्रवाल, कच्ची सराय – (फलास्क)

Next Article

Exit mobile version