तूल पकड़ा कान चबाने का मामला, दो प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर.आम तोड़ने के विवाद में क्लर्क का कान चबाने के मामले में सरैया गंडक प्रोजेक्ट के कनीय अभियंता चतुरी यादव ने भी बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें क्लर्क धनंजय कुमार को नामजद किया गया है. उन पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है. इधर, धनंजय कुमार की ओर से मंगलवार […]
मुजफ्फरपुर.आम तोड़ने के विवाद में क्लर्क का कान चबाने के मामले में सरैया गंडक प्रोजेक्ट के कनीय अभियंता चतुरी यादव ने भी बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें क्लर्क धनंजय कुमार को नामजद किया गया है. उन पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है. इधर, धनंजय कुमार की ओर से मंगलवार को दिये गये आवेदन के आधार पर कनीय अभियंता चतुरी यादव पर कान चबाने, गाली-गलौज करने व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. विवाद मंगलवार को उस समय शुरू हुआ जब धनंजय कुमार के भतीजे आकाश कुमार ने गंडक प्रोजेक्ट परिसर स्थित बगीचा से आम तोड़ लेने के कारण शुरू हुआ था. आकाश को आम तोड़ने के आरोप में चतुरी यादव ने जम कर पिटाई कर दी थी. विरोध में क्लर्क धनंजय कुमार ने इंजीनियर को भला-बुरा कहा. जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई. इस दौरान इंजीनियर ने क्लर्क का कान चबा लिया. बुधवार को भी यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.