नीतीश ने किये झूठे वादे, जनप्रतिनिधियों में आक्रोश

मुजफ्फरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा, नीतीश सरकार ने पिछले दस सालों से जनप्रतिनिधियों को ठगने का काम किया है. उनसे किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं किया. इससे जनप्रतिनिधियों में काफी गुस्सा है. उनका यह गुस्सा आगामी विधान परिषद चुनाव में भी दिखेगा. वह बुधवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:11 AM
मुजफ्फरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा, नीतीश सरकार ने पिछले दस सालों से जनप्रतिनिधियों को ठगने का काम किया है. उनसे किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं किया. इससे जनप्रतिनिधियों में काफी गुस्सा है. उनका यह गुस्सा आगामी विधान परिषद चुनाव में भी दिखेगा.
वह बुधवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा के स्पीकर चौक स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने नगर विकास विभाग को नये बजट में शून्य राशि एलॉट किया है. इससे शहरों की विकास योजनाएं ठप हो गयी हैं. भाजपा के विधायकों ने इसका विधानसभा में जम कर विरोध भी किया. यदि बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो जनप्रतिनिधियों से हुए तमाम वादों को पूरा किया जायेगा.
अपनी 10 मेगावाट बिजली भी नहीं
बिजली की समस्या पर श्री पांडेय ने कहा, नीतीश कुमार ने अपने भाषणों में राज्य में बिजली की समस्या दूर नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मांगने की घोषणा की थी. हालात यह है कि यदि केंद्र सरकार बिजली न दे, तो बिहार सरकार के पास अपनी 10 मेगावाट बिजली भी नहीं है.
घटक दलों में विवाद नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए के घटक दलों में सीएम के पद को लेकर विवाद पर कहा, ऐसी कोई बात नहीं है. खुद रामविलास पासवान कह चुके हैं कि घटक दल मिल कर जो भी तय करेंगे, उन्हें मंजूर होगा. भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे गये सवाल को वो टाल गये. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही पार्टी के मुख्य चेहरा होंगे.
गायघाट विधायक वीणा देवी के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लगातार अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा, वह अपनी व्यस्तता के कारण शायद नहीं आ पा रही हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा, पारू विधायक अशोक सिंह, औराई विधायक राम सूरत राय, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, राम कुमार झा, रालोसपा जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह, डॉ ममता रानी, सुधीर कुमार ओझा, संजीव कुमार सिंह, बालकृष्ण, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रघुवंश बाबू दिल की बात बोलते हैं
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सात प्रखंडों में बनने वाली 60 सड़कों के निर्माण में देरी पर सवाल उठाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना की. उन्होंने कहा, श्री सिंह कभी-कभी दिल से बोलते हैं. उन्हें यह जारी रखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version